अवधनामा संवाददाता
बोदरवार कुशीनगर। बोदरवार बाजार स्थित न्यू सीएचसी के मुख्य मार्ग पर नाली का गन्दा पानी जमा होकर बजबजा रहा है और संक्रामक रोगों को दावत दे रहा है। इससे जुड़े जिम्मेदार लोग चुप्पी साधे हुए हैं।
विकास खंड कप्तानगंज अन्तर्गत बोदरवार में संचालित न्यू सीएचसी अपने अच्छे कार्यों के लिए क्षेत्र में जानी जाती है। यहां ओपीडी में काफी संख्या में मरीजों का जहां आना जाना है वहीं मुख्य मार्ग पर जमा गन्दा पानी बजबजाते हुए मानों अस्पताल को मुंह चिढ़ाते हुए चुनौती दे रहा हो। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ संजय भारद्वाज का कहना है कि बजबजाते पानी में बिल्लिचिग पावडर का छिड़काव किया गया है। जल्द ही पानी निकासी की व्यवस्था हो जायेगी। ग्राम प्रधान राजकमल का कहना है कि नाली का पानी बगल के नहर में गिरता है। लेकिन नहर जाम हो जाने से यह विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। जल्द ही नहर की सफाई कराकर के नाली के पानी को नहर में गिराकर अस्पताल के मुख्य मार्ग को साफ-सुथरा कर दिया जाएगा।