डायरेक्‍टर मिलन लुथरिया, ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा और अनुप्रिया गोयनका ‘सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ को लेकर पहुंचे नवाबों के शहर लखनऊ

0
127

रिलायंस एन्‍टरटेनमेंट द्वारा निर्मित और मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित यह सीरीज अब सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम हो रही है 

‘सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ नवाबों के शहर लखनऊ में : डायरेक्‍टर मिलन लुथरिया, ऐक्‍टर्स ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा और अनुप्रिया गोयनका अपनी सीरीज को प्रोमोट करने के लिये लखनऊ आये

मुंबई: अगर दिल्‍ली का सुल्‍तान बनना है, तो जंग बिना गोली चलाये जीतनी होगी! डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने हाल ही में अपनी सीरीज ‘सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ को लॉन्‍च किया, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया और अपना भरपूर प्‍यार लुटाया। सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली : असेंशन बाय अर्णब रे पुस्‍तक पर आधारित इस सीरीज का निर्माण रिलायंस एन्‍टरटेनमेंट ने किया है और इसके निर्देशक हैं -मिलन लुथरिया । इसे सुपर्ण वर्मा द्वारा सह-निर्देशित किया गया है और वह इसके सह-लेखक भी हैं। इस मास-एन्‍टरटेनर सीरीज को प्रोमोट करने के लिये निर्देशक मिलन लुथरिया ने इस सीरीज के प्रतिभाशाली कलाकारों ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा और अनुप्रिया गोयनका के साथ नवाबों के खूबसूरत शहर लखनऊ की यात्रा की।

यह सीरीज आपको एक ऐसे सफर पर ले जाने के लिये तैयार है, जहां जिंदगी दांव पर लगी है और इस खेल को अपने पक्ष में करने के लिये आपको ताकत की जरूरत है। ‘सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ में मौनी रॉय, विनय पाठक, निशांत दहिया, हरलीन सेठी और मेहरीन पीरज़ादा भी प्रमुख भूमिकाओं को अदा कर रहे हैं।

इस सीरीज के बारे में बात करते हुये डायरेक्‍टर मिलन लुथरिया ने कहा, “सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ आखिरकार रिलीज हो गई है और हमें जो प्‍यार और सकारात्‍मक प्ररतिक्रियायें मिल रही है, उससे हम बेहद खुश हैं। मैंने और मेरी टीम ने ‘सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ पर काफी कड़ी मेहनत की है, क्‍यों‍कि मैं अपनी पहली वेब सीरीज में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता था। हमारी कोशिशें रंग लाई हैं और यह एक तरह से एक नया अध्‍याय रचने जैसा है। अपने ओटीटी डेब्‍यू के लिये डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के साथ हाथ मिलाना एक बेमिसाल अनुभव था। लखनऊ आकर बहुत अच्‍छा लग रहा है और हमें उम्‍मीद है कि यहां के लोग दिल खोल कर हमारा स्‍वागत करेंगे और सीरीज का भरपूर आनंद उठायेंगे।”

इस सीरीज और लखनऊ की अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुये ताहिर राज भसीन ने कहा, “ऐसा हर दिन नहीं होता, जब आप एक टिपिकल ‘हीरो’ का किरदार निभाते हैं, जो माचो और फ्लेमबोयंट हो और मैं खुश हूं कि मुझे इस किरदार को निभाने का मौका मिला। सबसे अच्‍छी बात तब होती है, जब आप दर्शकों को इस किरदार को स्‍वीकार करते और उससे प्‍यार करते देखते हैं। नवाबों के शहर लखनऊ आना एक रोमांचक अनुभव था और यहां आकर मुझे बहुत अच्‍छा लगा। लखनऊ में सबसे अच्‍छे कबाब मिलते हैं और यहां के लोग सबसे ज्‍यादा अच्‍छे हैं, इसलिये यहां आकर हमेशा ही बहुत खास लगता है।”

अंजुम शर्मा ने इस सीरीज के बारे में बताते हुये कहा, “शो के रिलीज होने के साथ ही मेरा किरदार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मुझे बंगाली के लिये दर्शकों के प्‍यार का पता चला। वह एक खतरनाक दुनिया में मौज-मस्‍ती करने वाला और बेपरवाह लड़का है, लेकिन उसकी सबसे अच्‍छी बात यह है कि वह अपने वादे के लिये अपनी जान तक न्‍यौछावर कर सकता है और दर्शक उससे जुड़ाव महसूस कर सकते हैं। लखनऊ आकर और यहां के दर्शकों के साथ मिलकर मुझे महसूस हुआ कि बंगाली को इतना ज्‍यादा प्‍यार इसलिये मिल रहा है, क्‍योंकि हम दिल से थोड़े-बहुत बंगाली ही हैं। लखनऊ शहर की मेरे दिल में एक खास जगह है और मुझे उम्‍मीद है कि यहां के दर्शक खुले दिल से इस सीरीज को पसंद करेंगे और प्‍यार देंगे।”

अनुप्रिया गोयनका ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुये कहा, “सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ में शंकरी देवी के किरदार ने मुझे एक बिल्‍कुल नया अवतार लेने का मौका दिया, जिसे परदे पर इससे पहले कभी नहीं देखा गया है। वह एक पुराने युग से ताल्‍लुक रखती है और उस जमाने में उसकी खूबसूरती और चमक बेमिसाल है। मुझे अपना किरदार बहुत पसंद आया था, लेकिन मैं इस बात को लेकर थोड़ी चिंतित थी कि दर्शकों की इस पर क्‍या प्रतिक्रिया होगी, क्‍योंकि उन्‍होंने मुझे हमेशा बहुत ही नेक भूमिकाओं में देखा है। लेकिन खासतौर से लखनऊ के लोगों से मुझे जो प्‍यार और तारीफ मिली, उससे मुझे यकीन हो गया है कि मैं कुछ भी कर सकती हूं। मैं मिलन सर और डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार की हमेशा आभारी रहूंगी, जिन्‍होंने मुझे शंकरी देवी का किरदार निभाने का मौका दिया। मेरी परवरिश कानपुर में हुई है और आज लखनऊ आकर मैं पुराने दिनों में खो गई और मेरी बचपन की यादें ताजा हो गईं। अपनी सीरीज की कामयाबी को साझा करने के लिये यहां आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।”

‘सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ के साथ 1960 के दशक की दिल्‍ली के सफर पर चलने के लिये हो जाइये तैयार, इस सीरीज को एक्‍सक्‍लूसिव रूप से सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम किया जा रहा है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here