रायबरेली। कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) द्वारा जारी की गई विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमैटिक्स के क्षेत्र में 105 प्रेरणादायक महिलाओं की सूची में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (नाईपर) रायबरेली की डायरेक्टर प्रो. शुभिनी ए. सराफ एवं दो फैकल्टी सदस्यों को शामिल किया गया है। सीआईआई ने हाल ही में देश में “वुमन इन स्टेम: इंस्पिरेशनल स्टोरीज” शीर्षक के साथ यह सूची जारी की है। स्टेम (STEM) एजुकेशन को साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एवं मैथ्स के लिए जाना जाता है।
सीआईआई की सूची में नाईपर – रायबरेली की जिन दो फैकल्टी के नाम शामिल हैं, उनमें औषधीय रसायन विज्ञान की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आभा शर्मा और फार्माकोलॉजी व टॉक्सिकोलॉजी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. सबा नकवी के नाम शामिल हैं। इन सभी सदस्यों ने वैज्ञानिक अनुसंधान, नए उत्पादों के विकास, पेटेंट और रिसर्च पब्लिकेशन में व्यापक योगदान दिया है। उन्होंने कई छात्रों को फार्मेसी को एक पेशे के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया है।
नाईपर – रायबरेली की निदेशक प्रो. शुभिनी ए. सराफ ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व का बात है कि सीआईआई की सूची में हमारे फैकल्टी सदस्यों को प्रेरणादायक महिलाओं के तौर पर शामिल किया गया है। मैं इस पहल के लिए सीआईआई को बधाई देना चाहती हूं। यह पहल विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करेगी और यह विश्वास दिलाएगी कि यदि प्रयास जारी रखें जाएं, तो ऊंचाइयों को हासिल किया जा सकता है।”
ज्ञातव्य हो कि नाईपर- रायबरेली औषधीय अनुसंधान के क्षेत्र में राष्ट्रीय महत्व के अग्रणी संस्थानों में से एक है। भारत सरकार ने नाईपर को ‘राष्ट्रीय महत्व का संस्थान’ घोषित किया है। वर्तमान में संस्थान सरोजनी नगर, लखनऊ (यूपी) स्थित अपने ट्रांजिट कैंपस से शिक्षा प्रदान कर रहा है।