मौदहा हमीरपुर।तेज रफ्तार बाईक और ई रिक्शा में सीधी टक्कर होने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कपसा के निकट कपसा इचौली मार्ग पर तेज रफ्तार बाईक और ई रिक्शा में सीधी टक्कर हो गई जिसमें उर्दना निवासी राजेश कुमार(28)पुत्र रामचंद्र, पप्पू (45)पुत्र राम खेलावन और खन्ना थाना क्षेत्र के कम्हरिया निवासी अंकित (17)पुत्र जगदीश, वीरेंद्र(19)पुत्र अज्ञात, और छोटेलाल(20)पुत्र संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस और राहगीरों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से पांचों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है फिलहाल पांचों घायलों को गंभीर चोंटे बताई जा रही हैं।बताते चलें कि इस दौरान कस्बे सहित क्षेत्र में बेधड़क नाबालिग और बिना लाईसेंस धारी युवकों के द्वारा दौड़ाए जा रहे हैं और जिनके चलते अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं लेकिन पुलिस सबक नहीं ले रही है।
Also read