Wednesday, May 21, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurडीआईओ और वैक्सीन मैनेजर को मिला सम्मान

डीआईओ और वैक्सीन मैनेजर को मिला सम्मान

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान।

हमीरपुर। नियमित और कोविड टीकाकरण में अच्छा कार्य करने पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और जिला वैक्सीन मैनेजर को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
गत दिवस लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में जनपद के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.महेशचंद्रा और जिला वैक्सीन मैनेजर सुरजीत मिश्रा ने प्रतिभाग किया था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने अन्य अफसरों के साथ जिलों के कार्य की समीक्षा की। यहां नियमित व कोविड टीकाकरण को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.महेशचंद्रा और जिला वैक्सीन मैनेजर सुरजीत मिश्रा को प्रतीक चिन्ह, सम्मान पत्र और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि नियमित और कोविड टीकाकरण कार्य की नियमित टीकाकरण के महानिदेशक डॉ.मनोज शुक्ल, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.अजय गुप्ता, यूएनडीपी के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अहमद अब्बास आगा, डब्लूएचओ राज्य प्रतिनिधि डॉ.प्रफुल्ल वाष्र्णेय आदि ने समीक्षा की थी। इसमें पाया गया कि जिला स्तरीय अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (ई-विन) और कोविन के जरिए वैक्सीन, कोल्ड चेन प्रबंधन के साथ सफल वैक्सीनेशन कराया है।
फोटो- हमीरपुर 01- लखनऊ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.महेशचंद्रा को सम्मानित करती एनएचएम की निदेशक अपर्णा उपाध्याय।
हमीरपुर 02- वैक्सीन मैनेजर सुरजीत मिश्रा को भी लखनऊ में मिश्रा को भी सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular