दिनेश रावत सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा छोड़ भाजपा में हुए शामिल

0
121
Dinesh Rawat leaves SP with hundreds of supporters and joins BJP
अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी । (Barabanki) बाराबंकी जनपद में एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के लिए बुरी खबर है क्योंकि बाराबंकी जनपद में समाजवादी पार्टी को छोड़कर  एक युवा नेता तथा मौके के प्रधान पति दिनेश रावत अपने सैकड़ों समर्थकों  के साथ सांसद उपेंद्र सिंह रावत जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। आपको बताते चलें कि दिनेश रावत समाजवादी पार्टी के युवा नेताओं में से एक थे जिन्होंने समाजवादी पार्टी के लिए धरना प्रदर्शन करने के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के लिए अहम योगदान दिए हैं । लेकिन दिनेश रावत अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं । जानकारी के लिए बताते चलें कि बाराबंकी जनपद में दिनेश रावत का अच्छा खासा दबदबा है और दलित तथा मुस्लिम समुदाय में अच्छी पकड़ है। गौरतलब है कि दिनेश रावत बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि आने वाले समय में भाजपा ही विकास कर सकती है ।  समाजवादी पार्टी तो  एक दूसरे  नेताओं को लड़ाने का काम कर रही हैं । इस लिए युवा नेताओं से  निवेदन है कि समाजवादी पार्टी में रहना कार्यकर्ताओ को सही नहीं हैं। इस लिए भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओ के साथ सम्मान व विकास देखकर शामिल हुए है दरअसल सबसे अहम बात यह भी है कि दिनेश रावत अपनी पत्नी आरती रावत के लिए समाजवादी पार्टी से सिद्धौर ब्लाक प्रमुख का टिकट मांग रहे थे। लेकिन टिकट ना मिलने से दिनेश रावत नाराज चल रहे थे और इसी का फायदा भारतीय जनता पार्टी ने उठाते हुए उन्हें ब्लॉक प्रमुख का टिकट देने का वादा किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here