Thursday, August 7, 2025
spot_img
HomeMarqueeहिण्डाल्को में डिज़िटाइजे़शन एंड ऑटोमेशन इन सेफ्टी प्रतियोगिता सम्पन्न

हिण्डाल्को में डिज़िटाइजे़शन एंड ऑटोमेशन इन सेफ्टी प्रतियोगिता सम्पन्न

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ रेणुकूट 28 फरवरी – हिण्डाल्को में चल रहे सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत डिज़िटाइज़ेशन एंड ऑटोमेशन इन सेफ्टी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्लांटों की चार टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत टीमों को डिज़िटाइज़ेशन एवं ऑटोमेशन के द्वारा कार्यों को कैसे और सुरक्षित तथा सुगम बनाया जाये इस पर प्रस्तुतिकरण देना था। प्रतियोगिता के निर्णायक विमल रहेजा एवं योगेन्द्र सिंह के सम्मुख सभी टीमों ने अपना-अपना प्रस्तुतिकरण दिया। प्रस्तुतिकरण के आधार पर निर्णायकों ने अल्युमिना प्लांट के सुनील कुमार सिंह, संजय कुशवाहा व अशोक दीक्षित की टीम का चयन प्रथम पुरस्कार के लिए किया जबकि फ़ैब्रिकेशन प्लांट के अनिकेत सिंह, पी.एन. सिंह व शुभागम द्विवेदी की टीम को द्वितीय तथा रिडक्शन प्लांट के हेमंत लोढ़ा, अंजली मिश्रा एवं साक्षी कुण्डू की टीम को तृतीय स्थान प्रदान किया। प्रतियोगिता का संचालन सुनील कुमार पाण्डेय ने किया। इसी क्रम में बेस्ट सेफ्टी कॉन्सियस कॉन्टेक्ट्रर्स प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें अल्युमिना प्लांट से मे. बजरंग कन्सट्रक्शन ने प्रथम, रिडक्शन से मे. भुल्लन कन्सट्रक्शन ने द्वितीय तथा युटिलिटी से मे. अनिता स्क्रैप ट्रेडर्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत ज्यूरी के सदस्य प्रमोद उपाध्याय, कमल किशोर, महेश प्रसाद, आर.के. यादव एवं विनोद सिंह ने विभिन्न प्लांटों में घूम-घूम कर कॉन्ट्रेक्टर्स के एरिया एवं कार्यों को विभिन्न पैरामीटर्स के अंतर्गत जांचा एवं परखा और तदनुसार विजेताओं का चुनाव किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular