Thursday, May 22, 2025
spot_img
HomeBastiजेसीबी से हो रहा तालाब बनाने में खोदाई ,मनरेगा मजदूरो के पेट...

जेसीबी से हो रहा तालाब बनाने में खोदाई ,मनरेगा मजदूरो के पेट पर डाका

अवधनामा संवाददाता 

बस्ती विकासखंड विक्रमजोत के रूपगढ़ ग्राम पंचायत में गांव के उत्तर दिशा में रामरेखा नदी की जाने वाली धारा जो जलकुंभी से पटी है आसपास के ग्रामीणों जिसे निहटवा व तप्हवा के नाम से कहते है उसी जगह के आसपास तालाब खोदने का काम जेसीबी मशीन से नियमों को दरकिनार कर चल रहा है गांव के लोगो कि माने तो बरसात के समय में पानी का जलस्तर जब बढ़ जाता है तो खेत खलिहान तक सब पानी आ जाता है और जिस जगह तालाब बन रहा है वह जगह तो बरसात के दिनो में जलमग्न वैसे ही हो जाता है इस बारे में ग्राम विकास अधिकारी रूपगढ़ राम दरस ने कहा जो कार्य हो रहा है हमे जानकारी नही है जबकि रूपगढ़ रोजगार सेवक प्रियंका देवी के पति राकेश कुमार जेसीबी से तालाब खोदाई के जगह पर मौजूद दिखे प्रधान प्रतिनिधि संदीप यादव ने बताया तालाब बनाने का काम हो रहा रहा हैं कितने बजट व किस योजना से हो रहा है करीब एक सप्ताह से जेसीबी से रातो रात तालाब बनाने में ग्राम प्रधान दबंगई से खोदा रहे है इस सम्बंध में वीडीओ विक्रमजोत सुनील कुमार कौशल ने बताया कि कार्य को श्रमदान घोषित कर दिया गया है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular