अवधनामा संवाददाता
जौनपुर (चंदवक)। डीआईजी वाराणसी परिक्षेत्र अखिलेश चौरसिया ने केराकत से वाराणसी जाते समय चंदवक थाने का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अभिलेखों को बारीकी से देखने के बाद संतुष्ट दिखे।परिसर को हमेशा साफ सुथरा रखने को कहा।
डीआईजी ने थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह सहित मातहतों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध खनन,गो तस्करी व सक्रिय अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखें।छोटे से छोटे अपराध को गंभीरता से ले।प्रत्येक चट्टी चौराहे पर विशेष निगरानी रखी जाय।पुराने मामलों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया जाय।बैंकों पर निगरानी रखने के साथ साइबर अपराध के संबंध में लोगों को जागरूक करने को निर्देश दिया।डीआईजी के साथ एसपी सिटी बृजेश कुमार,सीओ गौरव शर्मा उपस्थित थे।