Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurडीआईजी चित्रकूटधाम ने मौदहा कर्बला स्थल का किया निरीक्षण, शांतिपूर्ण त्योहार...

डीआईजी चित्रकूटधाम ने मौदहा कर्बला स्थल का किया निरीक्षण, शांतिपूर्ण त्योहार के लिए दिए निर्देश

आगामी मोहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र, बांदा, राजेश एस ने शुक्रवार को थाना मौदहा क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा मौदहा में शाम को पैदल गश्त कर कर्बला स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों से संवाद करते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने, किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाने और त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को मोहर्रम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस बल को संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बरतने और अल्पसंख्यक समुदाय के साथ संवाद स्थापित कर शांति का माहौल बनाए रखने का आह्वान किया। साथ ही, कर्बला क्षेत्र में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इसके अतिरिक्त, डीआईजी ने मौदहा अन्य स्थानों पर भी नगर भ्रमण कर अलाव स्थलों, इमामबाड़ों और जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया।

उन्होंने पुलिस को चुस्त-दुरुस्त रहकर त्योहार को सकुशल संपन्न कराने और किसी भी अफवाह या गैर-परंपरागत गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने भी संभ्रांत नागरिकों से मुलाकात कर पुलिस का सहयोग करने की अपील की।निरीक्षण इस मौके पर उपजिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी विनीता पहल, कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम चंद्रशेखर गौतम, नायब तहसीलदार महेंद्र गुप्ता सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन ने मोहर्रम को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और ड्रोन निगरानी जैसे कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular