मॉडल बस स्टेशन बनने वाला बस स्टाफ बारिश होने से जल मग्न
अवधनामा संवाददाता
देवरिया (Devariya)।अरब सागर से उठा ताउते तूफान का व्यापक असर दिखाई दिया मानसून से पूर्व 12 घण्टे से जारी बरसात से शहर पी डब्लू डी आफिस पुलिस लाइन पुरवा चौराहा और ग्रामीण इलाको में पानी पानी हो गये। जगह जगह जलजमाव की समस्या हो गई है। कई वार्ड में बारिश के पानी का निकासी नहीं होने से जल जमाव हो गया है। रुद्रपुर के लाला टोली वार्ड, मस्जिद वार्ड, बरई वार्ड, सहित कई मोहल्लों में बारिश के पानी से नालिया तथा गड्ढों में पानी भर गया है निकासी न होने के कारण तमाम तरह की बीमारियां उत्पन्न होने की संभावना बन गई है। कोरोना महामारी के मद्देनजर 24 मई तक लॉक डाउन भी लगा है ।सुबह से ही बारिश होने की वजह से लोग अपने घरों में ही दुबके रहे। वही बारिश के पानी के जलजमाव होने की वजह से ब्लैंक फंगस नामक नई बीमारी के फैलने की भय सता रहा रहा है। । वार्ड के बहुत ऐसे नालिया हैं सफाई के अभाव में बारिश के पानी से ओवर होकर गड्ढों में इकट्ठा हो गई हैं। जिसका समय से साफ सफाई तथा पानी की निकासी नहीं किया गया तो तमाम तरह की बीमारियां फैलने की संभावना बनी रहेगी।
दुकान और मकानों में पानी घुस गया। कई स्थानों पर बिजली के खंभे गिर गए। आपूर्ति ठप हो गई।शहर से लेकर गांव तक घोर अंधेरा छा गया। तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।गुरुवार देररात तक बारिश जारी थी।मॉडल बसस्टेशन का सपना देखते देखते बसस्टाफ़ पानी का तालाब बन गया जबकि इसके लिए करोड़ो रूपये का प्रोजेक्ट बना था यात्रियों को बैतरणी नदी पार कर अपने गंतव्य स्थानों पर जाना पड़ा।
Also read