ललितपुर। आरएमवी कॉलोनी के पास रामनगर में रहने वाले खुशीलाल अहिरवार पुत्र हिरऊ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पशुपालन कर अपना व परिवार का भरण पोषण करता है। पीडि़त ने बताया कि उसने एक वर्ष पहले अपनी पुत्री के विवाह के लिए कसाई मण्डी से 11 नग बकरियों का सौदा 54 हजार रुपये में तय किया था। बताया कि उक्त लोग उसकी 11 के स्थान पर 13 बकरियां ले गये और रुपये मांगने पर महज 10 हजार रुपये देकर अगले सप्ताह पूरा रुपया देने की बात कही। पीडि़त ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा अब रुपये मांगने पर गालियां देकर मारपीट कर दी जाती है और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीडि़त ने आरोप लगाया कि पूर्व में वह सम्बन्धित पुलिस कर्मियों को कई बार शिकायती पत्र दे चुका है, लेकिन कार्यवाही न होने के कारण वह काफी परेशान हैं। अब पीडि़त ने कोतवाली पुलिस से मामले की जांच करायी जाकर दो बकरियां और रुपये वापस दिलाये जाने की मांग उठायी है।
बकरियों का सौदा कर नहीं दिये रुपये
दो बकरियां अधिक ले जाने का भी आरोप
पीडि़त ने कोतवाली पुलिस को दिया शिकायती पत्र
Also read