नई दिल्ली। देश में कोरोना रोज़ नये रिकॉर्ड बना रहा है। सरकार भी लाचार नज़र आ रही है। आलम तो ये है देश में पहली बार सबसे ज्यादा कोरोना केस के मामले सामने आये हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 217,353 नए कोरोना केस आए और 1185 लोगों ने दम तोड़ दिया है। दूसरी ओर 1,18,302 लोग कोरोना से ठीक भी होने की खबर है।
हरिद्वार कुंभ में शामिल संतों के 13 अखाड़ों में से एक निरंजनी अखाड़े ने कोविड-19 को देखते हुए बड़ा फैसला करते हुए कुंभ से हट गया है।निरंजनी अखाड़ा के सचिव रवींद्र पुरी ने इसको लेकर मीडिया से बातचीत में कहा की मुख्य शाही स्नान 14 अप्रैल को मेष संक्राति के साथ संपन्न हो गया. हमारे अखाड़ा में कई लोगों में कोविड-19 के लक्षण सामने आ रहे हैं. ऐसे में हमारे लिए कुंभ मेला संपन्न हो गया.”
उत्तराखंड में कोरोना लगातार तेज होता नज़र आ रहा है। जानकारी के मुताबिक यहाँ पर कोरोना के मामले एक लाख 16 हजार के पार हो गए है। हालांकि 99700 ठीक होने की सूचना है। वहीं 12 हजार से अधिक एक्टिव मरीजों का अस्पतालों व होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कुल 67 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जिसमें से 33 अकेले देहरादून जिले में हैं। जबकि नैनीताल में 27 और हरिद्वार में छह और पौड़ी में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।