अवधनामा संवाददाता
अतरौलिया आज़मगढ़। अतरौलिया क्षेत्र में खुला पहला डायग्नोस्टिक सेंटर (सीटी स्कैन )मरीजों को मिलेगी सभी प्रकार की सुविधाएं। बता दें कि अतरौलिया स्थित विजय सिनेमा के पास क्षेत्र का पहला देव डायग्नोस्टिक सेंटर खुलने से लोगों में अपार खुशी है। यह डायग्नोस्टिक सेंटर लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खोला गया, जिसका आज रविवार को भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन में मुख्य अतिथि डॉक्टर सरोज पांडे ने फीता काटकर उद्घाटन किया । फीता काटने के बाद डॉक्टर सरोज पांडे पूरे अस्पताल परिसर में बारी बारी से मशीनों के बारे में जानकारी भी हासिल की। डॉक्टर सरोज पांडेय ने कहा कि यह डायग्नोस्टिक सेंटर लोगों के लिए वरदान साबित होगा क्योंकि पैसे के अभाव में गरीब जनपद या अन्य स्थानों पर नहीं पहुंच पाते थे तथा रास्ते में ही सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ देते थे। वही कुछ ऐसे गरीब भी थे जो गंभीर बीमारियों के कारण अपना बेहतर इलाज नहीं करवा सकते थे। यह डायग्नोसिस सिटी स्कैन सेंटर खुलने से अब क्षेत्र ही नहीं सभी लोगों को अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक गोरखपुर निवासी अश्वनी सिंह ने बताया कि मैं एक बार अतरौलिया आया हुआ था तो देखा कि एक महिला का एक्सीडेंट 100 सैया अस्पताल के सामने हुआ और उसे आजमगढ़ बेहतर इलाज के लिए रिफर किया गया, वह महिला कुछ दूर जाते ही दम तोड़ दी तो मुझे लगा कि इस क्षेत्र में एक ऐसा डायग्नोसिस सेंटर खोला जाए जहां गरीबों को भी समुचित इलाज के साथ ही जांच की सुविधा भी दी जाए। लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डायग्नोस्टिक सेंटर सीटी स्कैन को स्थापित किया गया है। अब यहां के लोगों को आजमगढ़ या अंबेडकरनगर बेहतर जांच के लिए नहीं जाना होगा। इस डायग्नोस्टिक सेंटर में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है, तथा क्षेत्र के लोगों को और बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।