किस बिजनेसमैन से शादी करने जा रही हैं दीया मिर्जा!

0
84

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन दीया (Dia) कई सारे मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय भी रखती है. अब ताजा अपडेट के मुताबिक, एक्ट्रेस की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं | मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीया (Dia) 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से शादी करने जा रही हैं| रहना है तेरे दिल में फेम एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) जल्द ही वैभव रेखी  (Vaibhav Rekhi) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं| स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीया मिर्जा (Dia Mirza) मुंबई (Mumbai) के बिजनेसमैन और इन्वेस्टर वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से 15 फरवरी को एक छोटे से फंक्शन में शादी करने वाली है| इस शादी में उनके सिर्फ खास दोस्त और करीबी लोग होंगे|

पिछले साल लॉकडाउन के दौरान ही दीया और वैभव एक-दूसरे के करीब आए थे. बता दें कि दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने 18 अक्तूबर 2014 को अपने बिजनेस पार्टनर साहिल सांगा (Sahil Sanga) को लंबे समय तक डेट करने के बाद दिल्ली (Delhi) में शादी कर ली थी. हालांकि यह रिश्ता ज्यादा दिन चल नहीं पाया. 2019 में दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए|

फिलहाल दीया (Dia) पर्यावरण के मुद्दों पर लगातार जागरूकता फैलाती दिखती हैं| इसको लेकर वो अक्सर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करती रहती है. बता दें कि दीया (Dia ) ने 2000 में ‘मिस एशिया पैसिफिक’ (‘Miss asia pacific’ ) का खिताब जीता था, जिसके बाद मॉडलिंग और फिर 2001 में रहना है ‘तेरे दिल में’ फिल्म में नजर आई थीं| इसके अलावा दीया ने फिल्म संजू, दम, दस और माई ब्रदर निखिल सहित अन्य फिल्में की हैं|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here