धीरेंद्र यादव अध्यक्ष, ओंकार पाल बनाये गये मंत्री

0
133

अवधनामा संवाददाता

जौनपुर। सिकरारा के प्राथमिक विद्यालय कृष्णगंज के प्रांगण में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई सिकरारा का चुनाव सर्वसम्मति से   हुआ।  चुनाव रविवार को सिकरारा के प्रा०वि०बालकृष्णगंज के प्रांगण में  जिलाअध्यक्ष अरविंद शुक्ला की उपस्थिति में चुनाव पर्यवेक्षक लाल साहब यादव व चुनाव अधिकारी विष्णु तिवारी व संतोष सिंह के देख रेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से धीरेंद्र यादव को ब्लाक अध्यक्ष,ओंकार पाल को ब्लाक मंत्री चुना गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शरद यादव, कोषाध्यक्ष पद पर विजय कन्नौजिया निर्वाचित हुए । कार्यसमिति में सर्वप्रथम नामांकन हुआ जिसमें अध्यक्ष पद,मंत्री पद,कोषाध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,संयुक्त मंत्री, आडिटर व आय व्यय निरीक्षक पद के साथ ही उपाध्यक्ष, प्रचार मंत्री व संयुक्त मंत्री सहित विभिन्न पदों पर नामांकन हुआ।
सर्वसम्मति से धीरेंद्र यादव अध्यक्ष,ओंकार पाल मंत्री, शरद यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष,विजय कन्नौजिया कोषाध्यक्ष,डा०कृपानिधि संयुक्त मंत्री ,हरिश्चंद्र विश्वकर्मा व राजेश चंद्र आय व्यय निरीक्षक का निर्वाचन हुआ ।साथ ही महिला उपाध्यक्ष राधा रानी व उपाध्यक्ष रोहित कुमार,अनिल यादव, प्रचार मंत्री में अनिल यादव,रजनीश कुमार,संतोष गुप्त का निर्वाचन हुआ।संरक्षक के रूप में रामचंद्र यादव,विनोद पाल का चुनाव हुआ।कार्यकारणी सदस्य के रूप में आशा यादव,अनिता यादव,रीता,सुभाष चंद्र यादव,सुरेंद्र मिश्रा,नरेंद्र कुमार,विपिन कुमार,गगन श्रीवास्तव,सत्यप्रकाश सिंह,शैलेंद्र यादव ,विजय प्रताप ,अखिलेश बनाए गए। डॉ0 संजय रजक, विमल यादव, सर्वजीत, नरेंद्र,अनंत, टी एन यादव,संजय कुमार,अरविंद कुमार,राधेश्याम  ,ब्रह्मशील, रविंद्र कुमार,वृजेश कुमार,विकास नारायण,अजीत,धीरेंद्र सहित भारी संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
फोटो 04जेएनपी। माला पहने हुए षिक्षक संघ के नये पदाधिकारी

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here