Friday, October 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeढेबरूआ पुलिस ने दो नेपाली को इफको यूरिया खाद के साथ किया...

ढेबरूआ पुलिस ने दो नेपाली को इफको यूरिया खाद के साथ किया गिरफ्तार

ढ़नी सिद्धार्थनगर। ढेबरूआ पुलिस ने भारतीय क्षेत्र से इफको यूरिया खाद साइकिल पर लादकर नेपाल ले जा रहे दो नेपाली नागरिकों को थाना क्षेत्र के सेमरहवा के पास से गिरफ्तार कर पकड़े गए लोगों पर कस्टम एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पकड़े गए लोगों को खाद सहित बढ़नी कस्टम को सुपुर्द कर दिया। ढेबरुआ पुलिस द्वारा बार्डर पर अपराध एवं तस्करी रोकथाम के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गुरुवार को थाना क्षेत्र के सेमरहवा से दो लोगों को नेपाल की तरफ साइकिल पर खाद लादकर ले जाते पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए लोगों ने अपना नाम गौतम पासवान पुत्र राममिलन उम्र करीब 30 वर्ष तथा राजकुमार यादव पुत्र बरदिहार यादव उम्र करीब 40 वर्ष निवासीगण शिवानगर (नेपाल ) थाना बहादुरगंज जिला कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल बताया। बरामद शुदा 02अदद साईकिल ,04 बोरी इफको यूरिया खाद बरामद कर कस्टम कार्यालय बढ़नी को सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में का0 जितेन्द्र राजभर का0 प्रबल कुमार आदि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular