बालू माफियाओं पर कार्यवाही न होने पर लखनऊ में होगा धरना

0
162

अवधनामा संवाददाता

बांदा। दावा है की अगर कोई प्रार्थना पत्र देता है तो उस पर जांच कर कार्यवाही जरूर की जाती है । लेकिन लगातार दो माह कमिश्नर और डी आई जी के यहाँ परेशान लोग चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई भी आस नही मिली और साथ मे निराशा ही हाँथ लगी है जिसको लेकर प्रेस वार्ता मे कह दिया की अगर 2 दिन के अंदर कोई कारेयवाही नही की जाती है तो इसके बाद लखनऊ मे जाकर धरना दिया जायेगा । मामला हमीरपुर जिले का हैं जहाँ के रहने वले भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्रा ने शहर के होटल मे प्रेस वार्ता रख बताया की जलालपुर थाने के तहत कुपरा गांव मे बालू निकासी को लेकर बालू माफियो द्वारा अवैध पुल और अवैध खनन कर रहे थे जिसको लेकर हमारे संगठन द्वारा इसके विरोध मे हमीरपुर के जिला अधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदरशन कर रहे थे जिस पर 6 अपरैल को अवैध खनन को बंद करने का अश्वासन देकर अनशन खत्म करा दिया गया था जिस पर 1 मई को कुपरा निवासी हनुमार प्रसाद मिश्रा को मालुम चलता है की उसकी जमीन पर मोरंग माफियो द्वारा जबरन अवैध पुल बनाए हुये है और उस पर अवैध खनन कर रहे हैं जिसको रोकने के लिये उस स्थान पर जाया गया । जलालपुर और बिवांर थाना प्रभारी द्वारा हनुमान मिश्रा, चंद्रिका प्रसाद मिश्रा को थाने लेकर आये और उनके विरुध धारा 147,148,149,323,504,506,364 और 386 आई पी सी की धारा के तहत मुकदमा लिख इया गया था जिसको लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन के प्रतिनिधियो द्वारा 3 मई को कमिश्नर आर पी सिंह से मिले और मुकदमे को खारिज और जांच कर आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही के लिये कहा जिस पर अश्वासन दिया गया लेकिन आज तक कोई न तो जांच की गयी है और न ही कोई कार्यवाही की गयी थि जिसको लेकर सोमवार को दुबारा कमिश्नर से मिले और फिर वही आश्वासन दिया गया । जिसको लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन के लोगो का कहना है की अगर दो दिन के अंदर कोई कार्यवाही या फिर जांच नही की जायेगी तो मजबुरी मे हम लोग लखनऊ मे मुख्य मंत्री के सामने धरना प्रर्दशन किया जायेगा । इस मौके पर सुरेश प्रसाद मिश्र प्रांतीय संगठन मंत्री,,राम सिंह गौर प्रांतीय संगठन मंत्री, चंद्रेश जिला अध्यक्ष कानपुर,पवन कुमार मिश्र जिला अध्यक्ष बांदा, मुदित मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।
इनसेट-
क्या कहते हैं कमिश्नर आर पी सिंह
बांदा। मामले की जांच करायी गयी है और मेरे द्वारा हमीरपुर जिला अधिकारी को पत्र भी लिखा गया है और इसके बाद भी वहा के एसपी द्वारा जांच की गयी है और जो निर्दोश हैं उनको उस मुकदमे से बाहर किया गया है । लेकिन जो इस मामले के आरोपी है उनको इस मुकदमे से बाहर नही निकाला जायेगा ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here