अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में वर्षो से लम्बित न्यायोचित मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारियों व अधिकारियों का धरना प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। शीर्ष नेताओं ने बताया कि ऊर्जा मंत्री से वार्तालाप जारी है और जल्द ही इन समस्याओं का हल निकल जायेगा।
घंटाघर स्थित बिजली घर में आज दूसरे दिन भी ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन के स्वेच्छाचारी रवैया के विरोध में एवं बिजली कर्मियों की वर्षों से लंबित न्यायोचित समस्या के समाधान हेतु आज विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सभी घटक संघ, सेवा संगठनों के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने अधिशासी अभियन्ता सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में कार्य बहिष्कार कर विरोध सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी ने नारेबाजी करते हुए मांगे पूरी करने की मांग की और शीर्ष प्रबंधन के स्वेच्छाकारी रवैया एवं नकारात्मक कार्यशैली प्रणाली के कारण ऊर्जा निगमों को हो रही आर्थिक क्षति को रोकने एवं ऊर्जा निगमों में उत्पन्न किए गए व्यवधान पर कड़ा रोष जताते हुए लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया। शीर्ष नेतृत्व ने बताया की ऊर्जा मंत्री से वार्तालाप जारी है और जल्द ही इन समस्याओं का हल निकल सकता है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से अधिशासी अभियंता सत्येंद्र कुमार, राजीव भट्ट, राजवीर सिंह, राकेश कुमार, एसके शर्मा, जितेंद्र कुमार, नितेश कुमार, अजय कनौजिया, स.मनोज कुमार, नवल किशोर, नवीन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।