उत्तर मध्य रेलवे के धर्मेंद्र यादव ने  पावरलिफ्टिंग चम्पियनशिप मे जीता स्वर्ण पदक

0
156

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज । मैंगलोर कर्नाटक में आयोजित हुई 47 अखिल भारतीय सीनियर नेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे के धर्मेंद्र यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 74 किलोग्राम भारवर्ग में बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण  पदक जीता। श्री धर्मेंद्र यादव उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में आगरा फोर्ट स्टेशन पर कार्यरत हैं|

ज्ञात हो कि, उत्तर प्रदेश के संभल जिले के मूल निवासी श्री यादव इसके पूर्व भी उल्लेखनीय प्रदर्शन करते रहे हैं। इन्होंने पहले अखिल भारतीय विश्वविद्यालय चैंपियंशिप में स्वर्ण, जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप 2020-21 में स्वर्ण  पदक प्राप्त किया है।

इनकी इस उपलब्धि पर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री प्रमोद कुमार ने बधाई दी और आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं तथा आशा व्यक्त की कि, भविष्य में भी ये इसी प्रकार उत्तर मध्य रेलवे और राष्ट्र के लिए इसी प्रकार उपलब्धि अर्जित करते रहेंगे।

उत्तर मध्य रेलवे के कोच जीतेंद्र सिंह ने भी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और आगामी स्पर्धाओं के लिए इनका उत्साह वर्धन किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here