बाजारों में रही धनतेरस की धूम             

0
193

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर : नगर मौदहा में धनतेरस के त्यौहार में लोगों ने जमकर खरीदारी की  ज्वेलरी, कपड़े, बर्तन ,इलेक्ट्रॉनिक आइटम, साइकिल और टू व्हीलर बाइक के शोरूम में दिनभर ग्राहकों का ताता लगा रहा बैंकों की शाखा में भी शनिवार से बंद  होने के कारण काफी भीड़ रही देवी चौराहा से माली कुआं चौराहा तक प्रशासन के द्वारा रोड वनवे कर दिया गया बर्तन के दुकानदारों द्वारा टेंट लगवा कर बड़ी-बड़ी दुकानें सजाई गई सोने चांदी के ऊंचे दाम होने के बावजूद ज्वेलरी की दुकानों में सुबह से रात तक ग्राहकों की भीड़ रही यूं तो दिवाली रविवार को मनाई जाएगी लेकिन दिवाली का संपूर्ण त्योहार पांच दिनों  का होता है जिसकी शुरुआत धनतेरस शुरू से होकर भैया दूज पर समाप्त होता है धनतेरस के दिन धन्वंतरी भगवान का जन्मदिवस मनाया जाता है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here