धंमौर पुलिस ने कराई मुनादी, बदमाश पप्पू हुआ जिलाबदर–

0
259

अवधनामा संवाददाता

साजिश रचने और जरायम की खेती करने में उस्ताद है पप्पू कोरी।

सुल्तानपुर। जिला प्रशासन ने बदमाश पप्पू कोरी को छह माह के लिये जिला बदर किया है।डीएम रवीश गुप्ता के आदेश पर एसएचओ श्याम सुंदर के निर्देश पर उप निरीक्षक राम प्रताप यादव ने गांव में पहुंचकर मुनादी करवाई।पुलिस की कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मच गया।बदमाश पप्पू कोरी पर कई संगीन मामले दर्ज हैं।उक्त बदमाश छह वर्षों में क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन गया।पप्पू कोरी थाना क्षेत्र के कमोलिया गांव का निवासी है।क्षेत्र के विवादों के पीछे पप्पू कोरी का हाथ रहता है ।बदमाश क्षेत्र में कई घटनाओं के पीछे शातिराना अंदाज में चाल चलता था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here