वर्षों से जर्जर है धन्जौ-परसौली मार्ग, मार्ग पर चलना खतरे मोल लेने जैसा

0
632

अवधनामा संवाददाता

मिल्कीपुर-अयोध्या। हैरिंग्टनगंज ब्लाक के बीकापुर- इनायत नगर सम्पर्क मार्ग पर ग्राम घुरेहटा के धन्जौ से प्रभातनगर- हैरिंग्टनगंज सम्पर्क मार्ग पर परसौली को जोड़ने वाले धन्जौ-परसौली मार्ग पर चलना खतरे मोल लेने जैसा हो गया है। मार्ग की हालत इतनी बद्तर हो चुकी है कि रोड पर जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। आस पास के लोगों ने बताया कि इस जर्जर मार्ग पर गिरकर कई राहगीर चोट खा चुके हैं। ग्राम घुरेहटा अवधेश सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र देकर मार्ग दुरुस्त कराने की मांग की है।ग्राम जहानपुर निवासी अवधेश सिंह ने बताया कि धन्जौ-परसौली मार्ग की हालत इतनी खराब है कि इस मार्ग पर पग-पग पर गड्ढे हो गए हैं। सायकिल और बाइक से चलने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह से ग्राम हतवा निवासी कुलदीप शुक्ला ने कहा कि सरकार ने पिछले साल 30 नवम्बर और फिर दिसम्बर तक गड्ढा मुक्त अभियान चलाया गया था। लेकिन अभी तक इस मार्ग के गड्ढे नहीं भरे जा सके हैं। शिकायत कर्ता ने बताया कि यह मात्र 710 मीटर रोड गन्ना समिति द्वारा कई वर्षों पूर्व बनाई गई थी। लगभग दो साल से इस मार्ग की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है। लोगों ने बताया कि इनायत नगर थाना, सीएचसी और मिल्कीपुर तहसील जाने के लिए लोगों के पास मात्र यही एक रास्ता है। इसके अलावा जो दूसरा रास्ता दो तहसीलों को जोड़ने वाला इनायत नगर बीकापुर मार्ग है। उसकी हालत तो और भी बदतर है। हालांकि वह मार्ग निर्माणाधीन है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here