तथागत बौद्ध के संदेश को लेकर सारनाथ से निकला धम्मचारिका पद यात्रा आज शाम बेल्थरारोड पहुंचा। चौकियां मोड़ पर अनुयाइयों ने जोरदार स्वागत किया। संविधान निर्माता बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद बौद्ध भिक्षु ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। लोगों ने जगह- जगह फूलों की बारिश की। स्थानीय विधायक हंसू के समर्थकों ने चौकियां मोड़ के पास बौद्ध भिक्षु के अल्प विराम की व्यवस्था की। धम्म चारिका पदयात्रा की अगुवाई कर रहे बौद्ध भिक्षु चंद्रमा थेरो ने पत्रकारों के बीच दुनिया भर में सरकार द्वारा अल्पसंख्यक को सुरक्षा न देने को चिंतनीय बताया। कहा भगवान बुद्ध के संदेश से ही दुनिया में सुख शांति स्थापित हो सकेगा।
इस मौके पर स्वागत करने के लिए बसपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती, विनोद सेहरा, विक्रमा मौर्य, नंदा वर्मा, रोशन लाल, रितेश, मो. आतिश, उमेश अंबेडकर, भोला राम, रमेश मास्टर, एमआर भारती, लल्लन राम, जब्बार भाई, चंद्र भाई, रमेश चंद्र, अशोक कुमार, अजय सागर, कमलेश मास्टर साहब, जितेंद्र भारती, सज्जन पासवान, शिव बसंत राम, त्रिभुवन वर्मा, अविनाश वर्मा, सुरेंद्र राम, निर्भय नारायण, शैलेश कुमार, वीरेंद्र राम, समेत अनेक बौद्ध धर्म के उपासक उपासिका मौजूद रहें। थम्मचारिका पदयात्रा , बेल्थरारोड से महात्मा बुद्ध के महापरीनिर्वाण स्थल कुशीनगर के लिए प्रस्थान कर गई।
Also read