जिला में पूर्ण प्रशासनिक चाक-चौबंद के बीच विभिन्न शिवालयों में सोमवार को सबतरि जलाभिषेक चल रहा है।बलहा घाट जयनगर कमला बलान में एसडीआरएफ टीम मुस्तैद नजर आयी। झंझारपुर प्रखंड के विदेश्वर स्थान में पंक्तिबद्ध महिलाओं- पुरूष श्रद्धालुओं की कामर जत्था जलाभिषेक कर रहा।
पंडा दिगम्बर झा ने बताया कि श्रावण के तीसरा साेमवारी के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा रही।पंडौल प्रखण्ड के भवानीपुर उगना महादेव स्थान में सुबह से खासे भीड़ है।