तुवन मंदिर के प्रांगण में हुये विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम
ललितपुर। श्रीरामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति के तत्वाधान में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वितीय दिन बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की गई, जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती वंदना हनुमानजी का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ तुवन मंदिर महंत रामलखनदास द्वारा किया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा श्रीराम की झांकी, भजन गायन एवं नृत्य, नाट्य मंचन, बालाजी अच्छे लगते हो, राम सियाराम ग्रुप डांस नृत्य व हनुमान चालीसा, ग्रुप डांस, राधाजी का भजन, कान्हा, हनुमानजी के ऊपर भजन, तपस्या हुण्डैत ने घर मेरे पर देसिया यशस्वी दुबे, अनुषा वर्मा, आराध्या पचौरी द्वारा नृत्य हम कथा सुनाते, नाट्य मंचन राम कथा विश्वादित्य प्रताप सिंह बुंदेला योगा शरीर पर दीपक रख कर फिल्मी कलाकार स्व.मनोज कुमार को श्रद्धांजली महिमा पारसर, डा.प्रबल सक्सेना द्वारा मै ना भूलूंगा में ना भूलूंगी का गायन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सभी अखाड़ों पात्रों व रूप श्रृंगार आदि करने वालों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अनिल रावत, भारत श्रीवास्तव, आदित्य बुंदेला, राजेंद्र सिंह, रवि चुनगी, संजय अवस्थी, चंद्रशेखर दुबे, सोनू दुबे, के.के.सोनी, देवेंद्र कौशिक, अनिल रावत, अभिषेक चौबे, पवन साहू, आयोजन समिति के अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामाकांत चौबे, उपाध्यक्ष राजेश दुबे, महामंत्री डा.प्रबल सक्सेना, प्रबंधक हरविंदर सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष अमित तिवारी, मंत्री राकेश तामिया, संगठन मंत्री भरत रिछारिया, ऑडिटर चंद्रशेखर राठौर, संयोजक जगदीश पाठक, धर्मेंद्र चौबे, शिवकुमार शर्मा, मुन्नालाल त्यागी आदि मौजूद थे। संचालन महामंत्री डा.प्रबल सक्सेना ने किया।