श्रद्धालुओं ने लगाई सरयू में आस्था की डुबकी

0
222

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। मकर संक्रांति के अवसर पर राम नगरी अयोध्या में बड़ी संख्या ऊ श्रद्धालुओं को लगा रह तांता गंगा बड़ी गोदावरी न तीर्थराज प्रयाग, सबसे बड़ी अयोध्या नगरी जहां राम लीन्ह अवतार। इसी धार्मिक मान्यता के साथ मकर संक्रांति पर रविवार की भोर से दूर-दराज से रामनगरी पहुंचे श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां सरयू में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने दानपुण्य किया।मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, साथ ही घाटों पर जलपुलिस व गोताखोरों की भी तैनाती की गई थी। मकर संक्रांति पर सरयू में स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने हनुमानगढ़ी, रामलला, नागेश्वरनाथ सहित प्रमुख मठ-मंदिरों में जाकर भगवान का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया।
श्रद्धालुओं का कहना है कि मकर संक्रांति पर सरयू में स्नान व दानपुण्य करने से घर परिवार में सुख-समृद्धि होती है। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर श्रद्धालुओं ने कहा कि आराध्य देव का मंदिर बनने से हम सभी लोग बहुत ही उत्साहित हैं। उनका कहना है कि राम मंदिर के साथ अयोध्या में हर तरफ विकास हो रहा है, ऐसे में यहां पर्यटन व श्रद्धालुओं की आमद तो बढ़ेगी साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मकर संक्रांति पर स्नान कर वस्त्र व अन्न दान करने से लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here