ठाकुरजी के विलक्षण दर्शन से अभिभूत हुए श्रद्धालु

0
176

देवबंद : प्राचीन सिद्धपीठ श्री राधा वल्लभ मंदिर में इन दिनों श्री राधा नवरंगी लाल जी के ख्रिचड़ी उत्सव की धूम है।  भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और ठाकुर जी के मनमोहक भजनों पर जमकर झूमे।
खिचड़ी उत्सव में  56 मोहन भोग और ठाकुर जी के विलक्षण दर्शन ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। खिचड़ी प्रसाद, मोदक, मेवा और पीली दाल व चावल के साथ काजू, बादाम और मखानों का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान संगीत मंगल गायन पर श्रद्धालु जमकर झूमे। मुख्य सेवक नवनीत लाल गोस्वामी ने बताया कि एक माह तक चलने वाला उत्सव 13 फरवरी को संपन्न होगा। इस अवसर पर विनोद लाल गोस्वामी, लाल जी गोस्वामी, नीतेश गोस्वामी, नीरज गोस्वामी, डा. बिजेंद्र गोयल, सुशील गोयल, शिवकुमार वर्मा, राजकुमार जाटव, प्रदीप गोयल, नीशु सिंघल, हेमंत गिरधर, सतीश गिरधर, ब्रिजेश कुमार, अभिनव कुमार, विनय शर्मा व मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here