गोपालपुर मंदिर में श्रद्धालुओं ने चढ़ाया खिचड़ी

0
20
पूर्व गृह राज्यमंत्री ने मंदिर में चढ़ाया पहला खिचड़ी
निचलौल (महराजगंज)।  पड़ोसी देश नेपाल नवल परासी जिले के गोपालपुर गांव स्थित गोरक्षनाथ मंदिर में श्रद्धा की खिचड़ी चढाने के लिये भारी भीड़ उमड़ी दिखाई दी। इस मौके पर नेपाल के पूर्व गृह राज्यमंत्री देवेंद्रराज कंडेल अपने पूरे परिवार के साथ मंदिर में पहला खिचड़ी चढ़ाकर आशीर्वाद लिया साथ ही मेले में आए सभी श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामना दी।
इस अवसर पर नेपाल के नवलपरासी, सेमरी, त्रिवेणी धाम, बर्दघाट, दाउने, बुटवल वर्दघाट, भैरहवा, सुनवल, बाल्मीकि नगर बिहार समेत भारत के ठूठीबारी, रामनगर, धरमौली, सडकहवां, झूलनीपुर, खैरहवा जंगल, किसुनपुर, गडौरा, बरगदवां, नौनीया, सिहाभार आदि क्षेत्र के श्रद्धालू भक्त  बार्डर से सटे गोरक्षनाथ मंदिर मे आस्था की खिचड़ी चढा अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर के पुजारी रामसुरत वर्मा ने बताया की कोरोना कल के पूर्व के दो वर्ष बहुत ही भयावह रहे। इस साल बिना खौफ के श्रद्धालु भक्त बाबा गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढा परिवार, देश की खुशहाली वह सलामती की दुआ मांगी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल व आर्म्ड पुलिस फोर्स के जवान मुस्तैद रहे। श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए मेले में झूला, चरखी और दंगल आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि तत्कालीन गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ नाथ द्वारा 6 नवम्बर 2012 को इस मंदिर का निर्माण कराया गया था। जिसका शिलान्यास नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र विक्रम शाह द्वारा किया गया था। तब से लेकर आज तक उक्त मन्दिर मे भारतीय क्षेत्र सहित नेपाल के श्रद्वालु हर वर्ष यहां दर्शन के लिए आते है। इस बार विगत् वर्ष की अपेक्षा श्रद्वालुओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ हैं। वही मन्दिर परिसर मे  मनोरंजन के लिए आक्रेस्ट्रा, नौटंकी, जादूगर, सर्कस, झूला , चरखी का बच्चो द्वारा खूब आनंद लेते दिखाई दिए। वहीं  मेले में कचौरी, जलेबी व पकौड़े की दुकान में लोगों की भीड़ रही।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here