Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeश्रद्धालुओं ने की मां भगवती कात्यायनी की पूजा अर्चना

श्रद्धालुओं ने की मां भगवती कात्यायनी की पूजा अर्चना

  • राधा विहार स्थित मंदिर में मां कात्यायनी की पूजा अर्चना करते स्वामी कालेन्द्रानंद महाराज

Devotees offer prayers to mother Bhagwati Katyayani

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। (Saharanpur) चैत्र नवरात्रे में आज मां भगवती कात्यायनी की पूजा अर्चना की गयी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां भगवती कात्यायनी की पूजा अर्चना कर सभी के लिए सुख स्मृद्धि की कामना की और वैश्विक महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की।
चैत्र नवरात्रे में आज मां कात्यायनी की श्रद्धालुओं ने अपने घरों में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और मां भगवती का गुणगान कर उन्हें भोग अर्पण किया। साथ ही सभी के लिए सुख स्मृद्धि की कामना करते हुए वैश्विक महामारी से मुक्ति दिलाने को प्रार्थना भी की। राधा विहार स्थित महाशक्तिपीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में छठे नवरात्रे में श्रीरामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वावधान में आयोजित चैत्र नवरात्रे महोत्सव में मां भगवती कात्यायनी रूप की विधिवत् पूजा की गयी। मां भगवती का लाल चंदन से श्री दुर्गा सहस्त्रनाम स्त्रोत से महास्नान कराया गया। मां भगवती का भव्य श्रृंगार का महाभोग अर्पण कर महाआरती उतारी गयी। संपूर्ण लाॅकडाउन के चलते अपने एक शिष्य के साथ ही मां भगवती की पूजा अर्चना संपन्न करायी। मां कात्यायनी की दिव्य महिमा का वर्णन करते हुए स्वामी कालेन्द्रानंद महाराज ने कहा कि कात्यान ऋषि ने मां भगवती को कठोर तप कर मां भगवती से अपने कुल में पुत्री के रूप में प्रकट होने का वरदान प्राप्त किया और मां भगवती कात्यायनी इसी के कुल में प्रकट होकर उनके कुल का उद्धार कर मां कात्यायनी कहलायी। मूलतः मां कात्यायनी जीवों के कुलांे का उद्धार करने वाली पराशक्ति है। महाराज श्री ने कहा कि मां कात्यायनी की पूजा करने से मनुष्य कुल सुख स्मृद्धि प्राप्त कर भगवती की कृपा से मोक्ष को प्राप्त करने का अधिकार बन जाता है। उन्होंने कहा कि मां कात्यायनी ज्ञान की देवी भी कही जाती है, इसी कारण उनकी पूजा सरस्वती केे रूप मंे भी होती है, जिस कुल के ऊपर मां कात्यायनी की कृपा होती है, उस कुल में दिव्य मनुष्य जन्म लेकर कुल का नाम रोशन करते है। इस अवसर पर पं.नीरज मिश्रा, अजय कश्यप, सुचेता मौजूद रहे।
इसके अलावा मां राजेश्वरी जगदम्बा मां शाकम्भरी की असीम अनुकम्पा से श्री सतगुरू देव आचार्य पं.प्रगीत कौशिक महाराज के सानिध्य में नवरात्र के 13 अप्रैल से प्रारम्भ होने पर मां की पावन अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित की गयी है, जो भी मां चरणानुरागी अपने व अपने परिवार की ओर से बड़े भाव व प्रेम से दिव्य नवरात्र पर्व मंे मां की पावन ज्योति प्रज्जवलित करायी गयी। इस दौरान राधिका खुराना, विपिन कश्यप, गौतम शर्मा, संकेत गोयल, सत्यम, रिमांशु, रितू मित्तल, अरूण राणा, मा.रविन्द्र, अक्षय अग्रवाल, रूपक, विवेक आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular