अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। दुर्गा पंडालों में चार दिनों तक विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद गुरुवार की शाम उनका विसर्जन किया गया। पडरौना शहर और आसपास के गांवों से मूर्तियां कड़ी सुरक्षा के बीच खिरकिया में झरही नदी के किनारे लाई गईं, जहां पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में उनका विसर्जन हुआ। इस बीच मां दुर्गा के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो रहा। इसी तरह जनपद के अन्य हिस्सों में भी नदियों, तालाबों और अन्य जलस्रोतों पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
पडरौना शहर सहित आसपास के गांवों में कुल 141 दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं जबकि जनपद मे 1250 से अधिक पंडालों मे माँ जगदम्बे की प्रतिमाओं को सजाया गया था जिनकी सप्तमी को निशा पूजा के बाद से ही पूजा-अर्चना शुरू हो गई थी। दुर्गा पंडालों में दर्शन के लिए शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने के लिए आते रहे। सोमवार और मंगलवार की रात में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। पुलिस के जवान और दुर्गा पूजा समितियों के सदस्य दुर्गा पूजा सकुशल संपन्न कराने में लगे रहे। मंगलवार व बुधवार की रात अधिकतर दुर्गा पूजा समितियों की तरफ से भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें दुर्गा पूजा का मेला करने आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पडरौना नगर के छावनी बेलवा चुंगी स्थित पूर्वांचल दुर्गा पूजा समिति, शिवालय चौराहे पर स्थित दुर्गा पूजा समिति, छावनी स्थित महादेव मंदिर परिसर में मां शेरावाली बाल दुर्गा पूजा समिति, नवयुवक दुर्गा पूजा समिति अखाड़ा नंबर नौ और अखाड़ा नंबर तीन की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें दर्शन-पूजन करने आए काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी तरह सुभाष चौक, मशीनरी मार्केट, आलू मंडी, छुछिया गेट, तिलक चौक, दरबार रोड सहित अन्य कई स्थानों पर दुर्गा पूजा समितियों की तरफ से भंडारा का आयोजन किया गया था। बुधवार को दोपहर में ही महिला श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा, मां लक्ष्मी और मां सरस्वती सहित अन्य देवियों की प्रतिमाओं की खोइछा भराई की। गुरुवार को श्रद्धालुओं ने विसर्जन के लिए इन मूर्तियों की भावपूर्ण विदाई की। दुर्गा पूजा समितियों के सदस्य भक्तिगीतों पर नाचते-झूमते मूर्तियों के साथ खिरकिया स्थित झरही नदी के किनारे पहुंचे, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच एक-एक कर मूर्तियों का विसर्जन किया गया। इसी तरह छोटी गंडक के हेतिमपुर, रगड़गंज सहित विभिन्न घाटों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। कसया, फाजिलनगर, सेवरही, हाटा, कप्तानगंज, खड्डा समेत जिले के अन्य क्षेत्रों में भी प्रतिमाएं विसर्जित की गईं। कठकुइयां बाजार सहित लक्ष्मीपुर, सेमरा, बेलवा, पचरुखिया, मठिया,कटेया आदि गांवों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का गुरुवार को पचरुखिया व सिसवा घाट पर विसर्जन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे।
Also read