खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण में बताये विकास कार्य

0
16

ललितपुर। निदेशक पंचायती राज अटल कुमार के निर्देशों के क्रम में विकास खण्ड सभागार विरधा में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत एलएसडी जीपी डीआईजीएसआर एवं कार्बन न्यूट्रल विषय पर एडीओ पंचा., ग्राम प्रधान व सचिवों का एक दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। शुभारम्भ बीडीओ विरधा इरशाद अहमद एवं एडीओ पंचा. महेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्जवलन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान महिला प्रधानों के अधिकार सहित उनके कत्तयों की जानकारी दी गई। बीडीओ ने सभी उपस्थित प्रधानों से कहा कि प्रशिक्षण में में दी गई जानकरी का गांवों में पूर्ण उपयोग करें और गाँवों को आगे की बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ायें। एडीओ पंचायत ने कहा कि महिला प्रधान सिंह सिर्फ नाम के लिए नहीं है। मौके पर जाकर कार्यों को देखें उनकी गुणवत्ता परखें। महिला प्रधान मी विकास कार्यों में बढ़ चढ़कर सहभागिता निभायें। ग्राम प्रधान व सचिव मिलकर कार्य करें और अच्छे व गुणवत्ता युक्त विकास कार्यों के बल पर गाँवों की तस्वीर बदलें। बीडीओ ने कहा कि कार्य योजना बनाने के बाद उसे अच्छी तरह चेक कर लें उसके बाद ही फीड करायें जिससे कि बार-2 सप्लीमेन्ट्री व लगानी पड़ें। इस दौरान प्रशिक्षक अभिनव राठौर, काउंसलिंग इंजी.कृष्ण सहारिया, वीडीओ भगवानदास निरंजन, खेमचंद्र, शैलेन्द्र प्रजापति, ग्राम पंचायत अधिकरी रवीना, शैलेन्द्र कुमार, सचिव वसु बुन्देला, फरहाना खान व सभी क्षेत्रीय उद्यान उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here