पुराने ईंटों से कराया जा रहा विकास कार्य

0
79

 

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। खंडजा उखाड़कर तैयार हो रहा 30 मीटर लंबा नाला, बार-बार शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने साधी चुप्पी सरकार जीरो टॉलेंस नीति की बात भले करे लेकिन निचले स्तर पर भ्रष्ट अधिकारी व जनप्रतिनिधि सरकार के इस सपने को साकार नहीं होने देंगे। सुल्तानपुर के जयसिंहपुर तहसील अंतर्गत सुरौली ग्रामसभा में तो ऐसा ही देखने को मिल रहा है। यहां भ्रष्ट ग्राम प्रधान द्वारा करवाया जा रहा नाला निर्माण इसकी बानगी है। ग्रामीणों के विरोध पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने खुले शब्दों में कहा जितना भी विरोध कर लो अधिकारी मैनेज हो जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला जयसिंहपुर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा सुरौली के अधियारे का पुरवा का है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान बबीता वर्मा के पति रमाकांत वर्मा द्वारा यहां करीब 30 से 35 मी लंबे नाले का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी अभी फाइल पास भी नहीं हुई है, कार्य कराने के बाद मन मुताबिक फाइल वो पास करा लेंगे। ग्रामीणों को मलाल इस बात का है कि प्रधान प्रतिनिधि रमाकांत वर्मा ने लगभग बीस साल पुराने खंडजे को उखड़वाया और फिर इसकी ही ईंटों का प्रयोग नाले के निर्माण में कराने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि मिट्टी लगी ईंटें धड़ल्ले से नाले में प्रयोग हो रही हैं। इस बाबत जब हम लोगो ने पहले ठेकेदार से कहा तो उसने साफ कहा कि जो हमें प्रधान कहेंगे हम वही करेंगे। काफी विरोध पर प्रधान प्रतिनिधि रमाकांत स्वंय मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगो के अनुसार उसने कहा कि तुम्हारे विरोध से होगा कुछ नहीं हम जैसे चाहेंगे काम करा लेंगे। ब्लॉक से लेकर जिले तक के अधिकारी मेरी मुट्ठी में हैं।
वैसे भ्रष्ट ग्राम प्रधान का यह पहला कारनामा नहीं है। 24 मई को भी वो बीडीएस स्कूल के पास करीब 150 मीटर लंबे रास्ते पर इंटर लॉकिंग करा रहा था। जिसमें मानक को तार-तार करते हुए बिना बालू के प्रयोग और गिट्टी डलवाए रास्ता बनवा रहा था। बाद में खबर प्रकाशित होने के बाद उसने खंडजा उखड़वा कर फिर से बनवाया था। पूर्व इसके खिलाफ हुई जांच में यह कई मामलों में दोषी भी पाया गया लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के चलते इस पर कार्रवाई नहीं हुई। फिलहाल नाला निर्माण में उसके द्वारा बरती गई अनीमियतता पर डीपीआरओ आरके भारती ने कहा है कि वो जांच कराएंगे। अगर दोषी हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here