Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGorakhpurविधानसभा का विकास मेरी पहली प्राथमिकता : विधायक

विधानसभा का विकास मेरी पहली प्राथमिकता : विधायक

योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल: 

गोरखपुर। प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर सहजनवा के एक होटल में विधायक प्रदीप शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां को गिनाया।

विधायक प्रदीप शुक्ला ने प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार, देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. मुख्यमंत्री के दृढ़ संकल्प, पारदर्शी प्रशासन मजबूत नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है और कहा कि आज यूपी पूरे देश में एकमात्र प्रदेश है जिसने अपनी अर्थव्यवस्था को पिछले आठ वर्षों में दो गुना किया है।

इस प्रदेश में दिन हो या रात बहन बेटी अकेली कहीं भी आ जा सकती है बिना किसी डर के गुंडाराज का खात्मा योगी सरकार द्वारा किया गया है साथ ही उन्होंने अपनी विधानसभा में अटल आवासीय विद्यालय, स्टेडियम, सड़कों का चौड़ीकरण, करोड़ों की लागत से बने ITI कालेज समेत औद्योगिक क्षेत्र में निर्माण कार्य करना साथ ही लगातार जारी रहेंगे उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति है कि पंक्ति के आखिरी व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। सरकार इसे करने में सफल हो रही है।

उक्त बाते क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ल ने सहजनवा में प्रेस वार्ता के दौरान कही। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल मौर्य, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य डा आरडी सिंह,मनोज सिंह,राम उजागिर शुक्ल,विनोद मिश्र,समेत भाजपा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular