Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeअंतिम पायदान पर खड़े समाज के लोगों का हो विकास -मोदी : ...

अंतिम पायदान पर खड़े समाज के लोगों का हो विकास -मोदी :  अजीत रावत

अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/खलियारी। नगमा मंडल के ग्राम पंचायत कोहरवल में  बस्ती संपर्क अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा सोमवार को नगवा ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह व काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अजीत रावत के नेतृत्व में नगवा मंडल में प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार गोष्टी अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया।
वही नगवा ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर समुदाय के लोगों को दिलाया जा रहा है जिसमें अनुसूचित जाति के लोगों को विशेष तौर पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं जिससे किसी भी प्रकार से व सुविधाओं से वंचित ना रहे जिसको लेकर शासन-प्रशासन अस्तर पर इसकी जांच व मानिटरिंग सरकार द्वारा उच्च स्तरीय टीम द्वारा बीच-बीच में कराकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है हर गरीब परिवार तक हर पात्र परिवार तक लाभ सरकार योजनाओं का पहुंचाना सरकारी विभाग के कर्मचारियों व हम लोगों का दायित्व है वही काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अजीत रावत संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अनुसूचित जाति मोर्चा बस्ती संपर्क अभियान के अंतर्गत अनुसूचित समुदाय के परिवारों को हर पात्र योजनाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए उन को जागरुक करने का कार्य कर रही है जिसमें किसी भी व्यक्ति को अगर उसका लाभ नहीं मिला है तो संबंधित ब्लॉक या जिला मुख्यालय के सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर उसका लाभ ले किसी भी प्रकार से कोई पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित ना रहे सरकार द्वारा अभियान चलाकर अधिकारियों को भी विशेष तौर पर निर्देशित किया है हर गरीब परिवार तक केंद्र व राज्य सरकार की चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुंचाए जाने को लेकर दिन रात भारतीय जनता पार्टी व सरकार के सरकारी विभाग के कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है इस मौके पर अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री पन्नालाल पासवान ,मंडल अध्यक्ष सुरेश कनौजिया, अमन वर्मा, विजय भारती ,अमरनाथ भारती, रामवृक्ष भारती, लालमणि भारती, रामबचन पासवान, राधेश्याम, जिग्नेश भारती सहित सैकड़ों कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular