गांवो के विकास से ही देश का विकास संभव:वेद प्रकाश गुप्त

0
143

अवधनामा संवाददाता

पूरा बाजार- अयोध्या। विकासखंड पूरा बाजार के प्रधान संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों व ग्राम प्रधानों के सम्मान में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि गांव के विकास से ही प्रदेश व देश का विकास संभव है इसी अवधारणा को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार द्वारा गांवो का विकास तेजी से कराया जा रहा है गांवो के विकास कार्यों में ग्राम प्रधानों की अहम भूमिका होती है। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने कहा कि ग्राम प्रधान सरकार द्वारा चलाए जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराते हुए उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने जल निगम के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत गांवो में कराए जा रहे कार्यों के बारे में ग्राम प्रधानों से राय मांगी ग्राम प्रधानों ने गांव में आ रही समस्याओं के बारे में मुख्य अतिथि को अवगत कराया जिस पर जल निगम के अधिशासी अभियंता द्वारा एक सप्ताह का समय ले लिया गया और कहा गया कि सभी समस्याओं का निराकरण दो सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा तथा कहा की विकास में ग्राम प्रधानों की राय ली जाएगी । मुख्य अतिथि वेद प्रकाश गुप्ता विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने नवनिर्वाचित प्रधान संघ के अध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकुर सहित नवनिर्वाचित पदाधिकारियो व ग्राम प्रधानों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में विकासखंड पूरा के प्रधानों के साथ-साथ क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here