देवरिया सदर से नवनिर्वाचित सांसद शशांक मणि ने शुक्रवार को अपने गांव बरपार में पार्टी कार्यकर्ताओं और विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी व्यक्तियों के साथ बैठक की और देवरिया के विकास के लिए कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित सांसद शशांक मणि ने कहा कि जिस प्रकार देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन रात परिश्रम करते हैं, उसी प्रकार हमें विकसित देवरिया का निर्माण करने के लिए तत्पर होना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि यहां हर क्षेत्र में संभावनाएं ज्यादा हैं। चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो,स्वास्थ्य का क्षेत्र हो,कृषि का क्षेत्र हो अथवा इन्फ्रास्ट्रक्चर का क्षेत्र हो, हर क्षेत्र में हम एक सुनियोजित कार्ययोजना के माध्यम से विकास की धारा को आगे बढ़ा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्तर पर जब चीजें सही होने लगेंगी, तभी देवरिया का विकास होगा और तभी विकसित भारत का संकल्प पूरा हो सकेगा और इसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और कठिन परिश्रम की आवश्यकता है तथा देवरिया के प्रत्येक नागरिक की सहभागिता भी आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से देवरिया के विकास के लिए उनके विचार जानें।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजय शाही, निशिरंजन तिवारी, मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, पियूष, अंतरा, शर्मिष्ठा, मनोज मिश्रा, धीरज सिंह, मनीष मणि, आशुतोष, राजीव राय, करन त्रिपाठी, धीरज त्रिपाठी, मुकेश, युवराज उपस्थित रहे।