अवधनामा संवाददाता
– जगह- जगह परिसर में लोग खड़े होकर करते हैं लघुशंका
प्राप्त समाचार के अनुसार कप्तानगंज विकास खण्ड मुख्यालय में प्रतिदिन ग्रामीण , आंगनबाड़ी , ब्लाक कर्मचारी , स्वयं सहायता समूह से जुड़े लोग , ग्राम प्रधान , सदस्य क्षेत्र पंचायत सहित हजारों की संख्या में लोग आते हैं फिर भी ब्लाक मुख्यालय एक अदद स्वच्छ शौचालय का मोहताज है । एक भी अदद स्वच्छ शौचालय न होने से आए दिन आगन्तुकों को तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है जिसके परिणाम स्वरूप संपूर्ण ब्लाक परिसर में जगह – जगह लोग खड़े होकर लघुशंका करते हुए देखे जा सकते हैं । कप्तानगंज विकास खण्ड वैसे भी वृद्धावस्था पेंशन , आवास एवं मनरेगा भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियां बटोर चुका है , इस समय ब्लाक मुख्यालय पर स्वच्छ शौचालय न होना जनचर्चा का विषय बना हुआ है । स्वच्छता जैसे मुद्दों पर ब्लाक प्रशासन की चुप्पी तमाम तरह के प्रश्नों को जन्म दे रही है । इस अहम मुद्दे पर ब्लाक प्रशासन कोई सार्थक कदम उठाता है अथवा मुद्दे को रद्दी की टोकरी में दबा देता है इसरा जबाब देने वाला कोई नहीं है । खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज विनोद कुमार सिंह के द्वारा अभी तक स्वच्छ शौचालय के निर्माण के लिए संज्ञान न लेना पूरे जिले में एक चर्चा का विषय बना हुआ है ।