स्वच्छ शौचालय के लिए तरस रहा विकासखंड कप्तानगंज

0
141

 

अवधनामा संवाददाता

– आगन्तुकों हेतु नहीं है परिसर में स्वच्छ शौचालय

– जगह- जगह परिसर में लोग खड़े होकर करते हैं लघुशंका

बस्ती।  दूसरों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले खुद एक स्वच्छ शौचालय के लिए तरस रहा हैं यह कहावत विकास खण्ड कप्तानगंज पर सटीक बैठती है क्योंकि पूरे परिसर में आगन्तुकों हेतु एक अदद स्वच्छ शौचालय उपलब्ध नहीं है ।

प्राप्त समाचार के अनुसार कप्तानगंज विकास खण्ड मुख्यालय में प्रतिदिन ग्रामीण , आंगनबाड़ी , ब्लाक कर्मचारी , स्वयं सहायता समूह से जुड़े लोग , ग्राम प्रधान , सदस्य क्षेत्र पंचायत सहित हजारों की संख्या में लोग आते हैं फिर भी ब्लाक मुख्यालय एक अदद स्वच्छ शौचालय का मोहताज है । एक भी अदद स्वच्छ शौचालय न होने से  आए दिन आगन्तुकों को तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है जिसके परिणाम स्वरूप संपूर्ण ब्लाक परिसर में जगह – जगह  लोग खड़े होकर लघुशंका करते हुए देखे जा सकते हैं । कप्तानगंज विकास खण्ड वैसे भी  वृद्धावस्था पेंशन , आवास एवं मनरेगा भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियां बटोर चुका है , इस समय ब्लाक मुख्यालय पर स्वच्छ शौचालय न होना जनचर्चा का विषय बना हुआ है । स्वच्छता जैसे मुद्दों पर ब्लाक प्रशासन की चुप्पी तमाम तरह के प्रश्नों को जन्म दे रही है । इस अहम मुद्दे पर ब्लाक प्रशासन कोई सार्थक कदम उठाता है अथवा मुद्दे को रद्दी की टोकरी में दबा देता है इसरा जबाब देने वाला कोई नहीं है । खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज विनोद कुमार सिंह के द्वारा अभी तक स्वच्छ शौचालय के निर्माण के लिए संज्ञान न लेना पूरे जिले में एक चर्चा का विषय बना हुआ है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here