Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeविकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अवधनामा संवाददाता

योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु
विकसित भारत संकल्प यात्रा का धनखोर व कोंगा गांव में हुआ आयोजन
मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित करने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया है शुभारंभ
’विकासित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोग अपने अनुभव ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ किये साझा-मा0 मंत्री समाज कल्याण विभाग
केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जन-जन को किया जा रहा है लाभान्वित जनमानस का हो रहा है विकास-मा0 मंत्री समाज कल्याण विभाग

सोनभद्र /ब्यूरो विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम का आयोजन बभनी ब्लाक के ग्राम पंचायत धनखोर व कोंगा में किया गया, इस मौके पर एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी गयी, जिसको भारी संख्या में उपस्थित जनमानस ने देखा और सराहना की। इस दौरान कार्यक्रम मा0 राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 श्री संजीव कुमार गौंड़ ने उपस्थित जन मानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि 15 नवम्बर,2023 को बिरसा मुण्डा की जयन्ती पर देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकसित भारत भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ रांची के खूंटी से किया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि गांव व शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले हर पात्र व्यक्तियों को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जाये, जो व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं, उनके जीवन स्तर में किस तरह का सुधार हुआ, कहानी उनके जुबानी से ही सुना जाये, इसके लिए केन्द्र सरकार ने लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को लाभान्वित करने हेतु यह योजना संचालित की गयी है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि इस ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के माध्यम से गांवों में पात्र व्यक्तियों को किस प्रकार से लाभ हुआ है, इस सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना से सम्बन्धित लगाये गये विभिन्न स्टालों को जनमानस ने देखा और विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की। आयोजित कार्यक्रम के मौके पर पू0म0अ0 भाजपा श्री द्वारिका प्रसाद, मण्डल मंत्री श्री सत्यनारायण तिवारी, मण्डल अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार दूबे जी, श्री मानसिंह गौंड़, खण्ड विकास अधिकारी बभनी श्री मो0 तारीख, प्रबुद्धजन सहित अन्य कार्मिकगण, लाभार्थीगण सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular