बांसी सिद्धार्थनगर। विकसित भारत बिल्डथाॅन 2025 के आत्मनिर्भर भारत का आवाहन, विकसित भारत का निर्माण थीम के अंतर्गत सोमवार को बीआरसी बांसी जनपद सिद्धार्थनगर पर कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि जय प्रताप सिंह विधायक बांसी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार खंड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार सिंह, डीसीअमित शुक्ला एवं करुणापति त्रिपाठी उपस्थित रहे। मां सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा आगंन्तुक एवं कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त का स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा ब्लॉक स्तर की सहभागिता, जागरूकता एवं प्रचार प्रचार, सामुदायिक सहभागिता, उद्योग शिक्षा संस्थान सहयोग आदि पर प्रतिभागियों को जागरूक किया। विधायक बांसी के द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के द्वारा विकसित भारत बिल्डथाॅन 2025 पर विस्तृत कार्य योजना के साथ कार्य किया जा रहा है। आत्मनिर्भर भारत की थीम को विस्तृत अनुभव के साथ साझा किया। अंत में बच्चों द्वारा बनाए गए विचार -निर्माण से संबंधित मॉडलों का अवलोकन किया और बच्चों को प्रोत्साहित किया। उक्त कार्यक्रम में एआरपी बांसी मारुति नंदन, आत्माराम, गणेश पाठक, ध्रुव नारायण तथा एआरपी खेसरहा विपिन कुमार, धीर सिंह, गिरीश राय, सौरभ पांडे, बच्चें एवं अध्यापक उपस्थित रहे।





