राजकीय सम्मान के साथ हुआ आन्तिम संस्कार*
अवधनामा: रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम अकटहा निवासी तूफानी निषाद उम्र 55 वर्ष जम्मू कश्मीर मैं भारतीय सेना में जूनियर कमीशन ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे जिनकी मृत्यु शनिवार को हृदय गति रुकने से हो गई जिनका पार्थिव शरीर जिला मुख्यालय पर लाया गया जहां जिलाधिकारी देवरिया अमित किशोर के निर्देश जिलासैनिक .कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को सुवह गार्ड ऑफ ऑनर देकर रुद्रपुर के वथुआ नदी स्थित मुक्तिधाम पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया जहां आए पुलिसकर्मियों ने तोपों की सलामी दी
देवरिया जनपद के रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम अकटहा के चुनिहवा टोला निवासी तुफानी निषाद पुत्र रामसूरत उम्र 55 वर्ष जम्बू काश्मीरमें भारतीय सेना मे जूनियर कमीशन अधिकारी पद पर कार्यरत थे जहां बीते शुक्रवार को उनकी तबीयत खराब हो जाने पर उधमपुर के कमांडेड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां देर रात शनिवार को उनकी मृत्यु हो गई जानकारी होते ही भारतीय सेना के द्वारा उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटकर एक ताबूत में हवलदार जितेंद्र ठाकुर मंगलवार की प्रातः देवरिया मुख्यालय पहुंचे जहां कोविड-19 को देखते हुए जिलाधिकारी अमित कुमार ने पुलिस के साथ उनके पार्थिव शरीर को गांव पहुंचाया जहां पूरे सम्मान के साथ पुलिस प्रशासन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी तथा गांव के साथ काफी लोग काफिले के साथ रुद्रपुर बथुआ नदी के मुक्तिधाम पहुंचा जहां उपस्थित एस डी एम ओम प्रकाश क्षेत्राधिकारी अंबिका जिला सैनिक अधिकारी कर्नल मैतीव कर्नल एल के अग्रवाल नायक सूबेदार कुलदीप 49 यूपी बटालियन एनसीसी सहित लेखपाल रविअग्रवाल ने पुष्प अर्पित किया तथा राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी देते हुए पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी
मालूम हो की तूफानी निषाद की तीन पुत्रियां सीमा उम्र 25 वर्ष सुमन उम्र 20 वर्ष संध्या उम्र 18 वर्ष तथा पुत्र एकलव्य आदित्य वअभिषेक को अपने पीछे छोड़ गए जहां पूरा गांव का गमगीन था
Also read