कोरोना वायरस से निपटने हेतु जागरुकता एवं सभी की सहभागिता जरुरी.जिलाधिकारी’

0
63

16 जून।’ जिलाधिकारी अमित किशोर ने सभी जनपदवासियों से कोरोना वायरस महामारी से निपटने हेतु सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कोविड के बारे में स्वयं जागरुक होने तथा अन्य लोगो को भी जागरुक करने की अपील की है। उन्होने कहा है कि कोविड.19 के खिलाफ हमारी लडाई में आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच एक महत्वपूर्ण कदम है। यह महत्वपूर्ण जानकारी हमे प्रदान करता है। जैसे.जैसे अधिक से अधिक लोग इसका उपयोग करेगेंए इसकी प्रभावशीलता बढेगी। इसलिये सभी लोग इसे डाउनलोड करें।
जिलाधिकारी ने सभी से भ्रामक सूचनाओं से बचने तथा सर्तकता अपनाये जाने की अपेक्षा के साथ कहा है कि इस बीमारी के प्रति भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न देते हुए शासकीय तंत्र से प्राप्त सूचनाओं पर ही विश्वास करें। हम सभी मिलकर सामूहिक प्रयास से जनपद को बेहतर स्थितियों में लाने हेतु कार्य करें व अफवाहों से बचे।
जिलाधिकारी ने बताया कि आकस्मिक स्थिति चिकित्सकीय सेवायें प्राप्त करने हेतु 108 अथवा 18004192211ए 05568.222749ए 222261ए 222308ए 220926ए 222505ए 7376613967 तथा पुलिस व्यवस्था संबंधित आकस्मिक सेवाओं के लिये 112 का उपयोग किया जा सकता है।
ख्6ध्16ए 5रू30 च्ड, ैनकीपत च्ंदकमल ब् छमूेरू जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं कानून सुरक्षा व्यवस्था समिति की माह जून 2020 की बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में 25 जून को अपरान्ह 3 बजे होना निर्धारित है।
उपायुक्त उद्योग के0के0 अमर ने उपरोक्त जानकारी देते हुए सभी संबंधितों से उक्त बैठक में ससमय प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।
ख्6ध्16ए 5रू31 च्ड, 16 जून।’ कृषि निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा खरीफ 2020.21 के फसलों में किसान सम्मान दिवस के लिए अधिक से अधिक उत्पादन के आधार पर कृषकों के चयन जनपद में गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा। साथ ही प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कृषकों को जिलाधिकारी के माध्यम से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाना प्रस्तावित है।
उप कृषि निदेशक डा0ए0के0मिश्र ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया है कि फसल प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक कृषको को निर्धारित प्रारुप पर आवेदन कर समयान्तर्गत उप कृषि निदेशक कार्यालय में रुपये 10 प्रति कृषक जमा कराकर पंजीकरण कराना होगा। विभागीय योजना से आयोजित प्रदर्शनों के लाभार्थी कृषक भी सहभागिता कर सकते है। फसल उत्पादन के साथ.साथ कृषकों में फार्मिंग सिस्टम के अन्तर्गत कृषि के अतिरिक्त कोई अन्य व्यवसाय ;औधानिकध्पशुपालनध्कुक्कुट पालनध्मत्स्य पालनध् मधुमक्खीध्शाकभाजी उत्पादन को अपनाया हो। कृषि उत्पादन हेतु कृषि तकनीकी का प्रयोग करता हो। किसान सम्मान योजना में जो कृषक पुरस्कार एक बार प्राप्त कर लिये हैए उनका आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा। किसान सम्मान दिवस वर्ष 2020.21 के आयोजन में 25 प्रतिशत अनुसूचित जातिध्जनजाति के कृषकों का भी आवेदन कराया जायेगा। लघु एवं सीमान्त कृषकों का आवेदन हेतु प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होने बताया है कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाईए उपज मूल्यांकन हेतु क्राप कटिंग 10 अक्टूबर से 20 नवम्बरए क्राप कटिंग के आधार पर उत्पादन का आकलन;गठित समिति द्वाराद्ध 21 नवम्बर से 30 नवम्बरए किसान सम्मान हेतु जनपद स्तर पर गठित समिति के समक्ष प्रस्ताव स्वीकृत हेतु प्रस्तुत करने की तिथि 02 दिसम्बर से 06 दिसम्बर तकए जनपद स्तर से पुरस्कार हेतु चयनित कृषकों की सूची को कृषि निदेशालय भेजने की अन्तिम तिथि 13 दिसम्बर तथा पुरस्कार वितरण 23 दिसम्बर 2020 को किया जायेगा।
उप कृषि निदेशक ने समस्त उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित समय सारिणी के पालन करते हुए निर्धारित प्रारुप पर अधिक से अधिक कृषकों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन करने के लिये प्रेरित करें। प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर क्राप कटिंग का मूल्यांकन सहायक विकास अधिकारी;कृषिद्धध्वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप बी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास अधिकारीध्प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के देख रेख में किया जायेगा। प्रत्येक विकास खण्ड के आवेदन पत्र पर सहायक विकास अधिकारी;कृषिध्कृषि रक्षाद्धध्वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप बी के जाॅचोपरान्त उप कृषि निदेशक कार्यालय को भेजे जाए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here