सीएमओ ने कालाजार प्रभावित गाँवो का किया निरीक्षण
। कोविड-19 से बचाव के साथ-साथ कालाजार उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है। भाटपाररानी ब्लाक के रघुनाथपुर गांव में कालाजार उन्मूलन के लिए छिड़काव किया गया। सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कालाजार प्रभावित ब्लाकों के चिन्हित गांव में ही छिड़काव किया जा रहा है ।
सीएमओ ने कहा कालाजार उन्मूलन के प्रति स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। 29 गांव कालाजार उन्मूलन के लिए चिह्नित किये गए हैं जिनमें से 19 गांवों में छिड़काव किया जा चुका है। शेष बचे गांव में छिड़काव कार्य प्रारंभ किया गया। कालाजार रोग बालू मक्खी के काटने से होता है। बालू मक्खी को जड़ से समाप्त करने हेतु ही दवा का छिड़काव किया जा रहा है। बालू मक्खी से बचाव के लिए घर में छिड़काव करवाना चाहिए, जिससे मक्खियां मर जाएं। उन्होंने फिजिकल डिस्टेंशिंग का ध्यान रखते हुए छिड़काव कार्य करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया । यह मक्खी नमी वाले स्थानों पर अंधेरे में पाई जाती है। इसके काटने के बाद मरीज बीमार हो जाता है। उसे बुखार होता है और रुक-रुक कर बुखार चढ़ता-उतरता है। इसमें रोगी को उपचार के साथ साथ उन्हें पैसा भी दिया जाता है। इस अवसर पर डब्लूएचओ के जोनल कोआर्डिनेटर डॉ. सागर घोडेकर, वीबीडी परामर्शदाता डॉ एसके पांडेय, सहायक मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Also read