फ़िरोज़ ख़ान
देवबंद। एसडीएम के नेतृत्व में ड्रग्स विभाग की टीम की नगर में छापेमारी की सूचना से नगर के मेडिकल स्टोर संचालकों में अफरा तफरी मच गई। टीम ने विभिन्न अनियमिताओ के चलते नगर के पांच मेडिकल स्टोर स्वामियो की रिपोर्ट कार्रवाई को डीएम को भेजदी है।
सोमवार को एसडीएम देवेंद्र पांडेय के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने नगर के मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। हालांकि छापेमारी की सूचना पर अधिकांश मेडिकल स्टोर संचालक अपने मेडिकल स्टोर बंद कर इधर, उधर हो लिए। टीम ने सबसे पहले एमबीडी चौक स्थित मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। टीम ने पहले स्टोर स्वामियो से उनके लाइसेंस दिखाने को कहा लेकिन वह लाइसेंस नहीं दिखा पाएं। इतना ही नहीं मेडिकल स्टोर पर डिस्पले बोर्ड भी चस्पा नहीं मिले। जबकि कैश मीमो के बिना ही स्टोर संचालक दवाईंयां बिक्री करते मिले। टीम को जांच में एक लाइसेंस पर दूसरा व्यक्ति स्टोर का संचालन करता मिला। जबकि कोविड-19 के अंर्तगत शासन के दिशा-निर्देशो का पालन होते हुए भी नहीं मिले। एसडीएम देवेंद्र पांडेय ने बताया कि छापे के दौरान मिली अनियतिताओं की रिपोर्ट डीएम को प्रेषित की जा रही है। इस दौरान नवनियुक्त सीओ रजनीश उपाध्याय और कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा मयफोर्स के साथ मौजूद रहे।