Friday, March 7, 2025
spot_img
HomeMarqueeनवसृजित थाना तमकुहीराज के हल्का का निर्धारण

नवसृजित थाना तमकुहीराज के हल्का का निर्धारण

 

अवधनामा संवाददाता

तमकुहीराज, कुशीनगर। नवसृजित थाना तमकुहीराज के हल्का का निर्धारण हो जाने से अब लोगो की असमंजस समाप्त है। थाना क्षेत्र में तीन चौकी एवं तीन हल्का क्षेत्र का निर्धारण कर संबंधित सबइंस्पेक्टरो को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। तमकुहीराज थाना स्थापित होने एक माह के बाद भी हल्का का निर्धारण नही होने से लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। सभी लोग अलग अलग कयास लगा रहे थे। लेकिन थानाध्यक्ष ने सभी कयासो को दुर करते हुए हल्का एवं चौकी क्षेत्र में आने वाले गांव का निर्धारण कर दिया है।  एसएचओ अश्विनी कुमार राय का कहना है कि आम लोगों की सुविधा को देखते हुए पुलिस चौकी एवं हल्का के गांवो का निर्धारण किया गया है। आवश्यकता होने पर इसे परिवर्तित किया जा सकता है।
तमकुहीराज, डिबनी बंजरवा एवं समउर बाजार तीन पुलिस चैकी होंगें
तमकुहीराज थाना क्षेत्र में तमकुहीराज, डिबनी बंजरवा एवं समउर बाजार तीन पुलिस चैकी होंगें। तमकुहीराज चौकी में कस्बा, हरिहरपुर, कोईंदी बुजुर्ग, कोईंदी बरियारपुर, लक्ष्मीपुर राजा, भटवलिया, कोईंदी गोसाईपट्टी एंव विशुनपुरा सहित आठ गांव शामिल किए गए है। डिबनी बंजरवा चौकी में डिबनी बंजरवा, परसौनी बुजुर्ग, रामपुर राजा, सरया खुर्द, हाता, हौदा, डुभा एवं हरदिया सहित आठ गांव एवं समउर बाजार चौकी में बिहार बुजुर्ग, बिहार खुर्द, पिपरा बघेल, सरया बुजुर्ग, लक्ष्मीपुर बाबु, गंगुआ, नारायनपुर, बसडिला खुर्द, पनसरवा, परसौनी खुर्द सहित दस गांवो को शामिल किया गया है। इसी तरह थाना क्षेत्र में तीन हल्का बनाया गया है। हल्का नं. एक में गौरी नरोत्तम, चखनी खास, चखनी दुखी मिश्र, गोसाईपटृटी, श्यामपट्टी, परसौन, अहिरौलीराजा, मठिया खुर्द, कोईदी खुर्द एवं मठिया बुजुर्ग सहित ग्यारह गांव शामिल है। हल्का नं. दो में गाजीपुर, बनवरिया, माधोपुर बुजुर्ग, खुदरा मोहन बसडिला, कोटवा गुलाब राय, बसडिला गुनाकर, मोरवन, गोड़ईता श्रीराम, बसडिला बुजुर्ग सहित दस गांव एवं हल्का नं. तीन में लतवा मुरलीधर, मथौली, रामचंद्रपुर, नैनू पहरू, करनपटृटी, बहिराबारी, पांडेयपुर, मुन्नीपट्टी, लतवाजीत सहित ग्यारह गांव शामिल किए गए है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular