915 ग्राम मारफीन समेत एक तस्कर गिरफ्तार, गैंग की पुष्टि

0
196

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। थाना जैदपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार कर इसके कब्जे से 915 ग्राम अवैध मारफीन बरामद की है। इसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 91 लाख रुपये बताई जाती है।
अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा मैनअल इंटेलीजेन्स की मदद से अभियुक्त अकबर अली पुत्र स्व0 रहमत अली निवासी पनिहल थाना जैदपुर को जैदपुर- हरख रोड, टिकरा उस्मा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 915 ग्राम अवैध मारफीन जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 91 लाख रुपये है बरामद की गई जिसके सम्बन्ध में थाना जैदपुर पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्त का एक गैंग है जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध मारफीन बेचने का काम करता है। अभियुक्त द्वारा बरामद मारफीन को टिकरा उस्मा निवासी से खरीदकर बेचने हेतु ले जाया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।
फोटो न 2

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here