पत्नी व बेटी की हत्या कर फरार चल रहा हत्यारोपी गिरफ्तार

0
143

अवधनामा संवाददाता

चार दिन पूर्व पत्नी व बेटी की हत्या कर फरार चल रहा था इंद्रजीत

कुशीनगर। चार दिन पूर्व पत्नी व बेटी की हत्या कर सनसनी फैलाने वाला फरार हत्यारोपी को पुलिस टीम ने मंगलवार साहबगंज चौराहे से दबोच लिया। बता दें कि पुलिस उक्त हत्यारोपी के खिलाफ 25 हजार रुपए इनाम भी घोषित किया था।

रामकोला थाना क्षेत्र के फुलवरिया मगरिब गांव निवासी इंद्रजीत अली बीते चार दिन पूर्व घरेलू विवाद को लेकर शब्बल से पत्नी जखीरून (50) व बेटी रूबीना (19) को सर पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया और उसी दिन से फरार चल रहा था। हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी। इसी क्रम में मंगलवार को थाना क्षेत्र के साहबगंज चौराहे से पुलिस टीम ने हत्यारोपी इंद्रजीत को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल खंती बरामद करते हुए जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह थाना रामकोला संजय कुमार सिंह, लक्ष्मण सिंह, शिवा सिंह, मिथिलेश सिंह, मनोज साहनी व अंकुर चौधरी शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here