दुधारू पशुओं में पोषण प्रबन्धन की विस्तृत जानकारी दी गयी

0
36

 

Detailed information on nutrition management in milch animals was given

अवधनामा संवाददाता
विश्व दुग्ध दिवस पर एक ऑनलाइन संगोष्ठी/वेबिनार का आयोजन
आजमगढ़ (Azamgarh)। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा द्वारा विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर एक ऑनलाइन संगोष्ठी/वेबिनार का आयोजन किया गया। केंद्र के अध्यक्ष डाॅ के एम सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्व दुग्ध दिवस पर स्वच्छ दूध उत्पादन के महत्व को रेखांकित करते हुए केन्द्र द्वारा कराये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। डॉ एस एन लाल, प्रोफेसर, प्रसार निदेशालय, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या ने दुधारू पशुओं में पोषण प्रबन्धन की विस्तृत जानकारी दी तथा वर्ष भर हरे चारे की उपलब्धता के बारे बताया। डाॅ सुरेश सिंह, महाप्रबंधक, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, आजमगढ़ ने दुग्ध उत्पादक समितियों के गठन व पशुपालकों को सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में अवगत कराया। डाॅ रमेश, पशु चिकित्साधिकारी, गंभीरपुर, आजमगढ़ ने दुधारू पशुओं की विभिन्न बीमारियों एवं उनके उपचार के विषय में सभी को जागरूक किया। प्रगतिशील पशुपालक श्री रणविजय सिंह लाटघाट जीयनपुर ने देशी गोवंश के संरक्षण और संवर्धन के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम समन्वयक व संचालन कर रहे डाॅ रुद्र प्रताप सिंह ने विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर सभी पशुपालकों को बधाई दी तथा स्वच्छ दूध उत्पादन व बिक्री हेतु संगठन बना कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डाॅ आर के सिंह, डाॅ रणधीर नायक, डॉ अखिलेश कुमार यादव, डॉ डी के पाण्डेय, डॉ तेज प्रताप, मोना, उपमन्यु सिंह सहित अन्य केन्द्रों के वैज्ञानिकगण एवं 42 से अधिक पशुपालक/किसान प्रतिभाग किये।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here