बरसात के बावजूद वैक्सिनेशन के लिए उमड़ी भीड़

0
90

 

 

अवधनामा संवाददाता

बोदरवार, कुशीनगर। झमाझम बारिश के बीच पहला,दूसरा और बुस्टर डोज वैक्सिनेशन लिए लोगों की भीड़ प्राथमिक विद्यालय पोखरभिंडा चंदरपुर में लाइनप होकर बारी बारी से अपना डोज लिया।
रविवार को विकास खंड मोतीचक अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत पोखरभिंडा नं एक के पुरवा चंदरपुर में बुस्टर डोज वैक्सिनेशन लिए  कैंप लगाया गया था। सुबह से झमाझम बारिश हो रही थी। फिर भी लोग छाता लगाकर स्कूल पहुंचे। भीड़ काफी होने के बाद भी महिला और पुरुष दो कतरों में खड़ा हो कर अपनी बारी आने पर वैक्सिनेशन कराया। एनम सारिका सिंह, बीएचडब्लू राकेश, आदित्य सुरेश भारती आशा माधुरी ने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। वैक्सिनेशन लेने वालों में भरत, आकाश, प्रिया, ज्ञानी देवी, कोदयी सिंह, हरिओम शर्मा, सोनम, शंकर सुखू कनौजिया सहित तमाम लोगों ने वैक्सिनेशन कराया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here