अवधनामा संवाददाता
देवबंद : (Deoband) लॉकडाउन के बावजूद भी नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना के बढ़ रहे केसों को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी है। बृहस्पतिवार को भी कई और इलाकों के मुख्य नाकों को सील किया गया।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नगर क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा हो रहा है। इतना ही नहीं कोरोना से मौतों के होने का सिलसिला भी बना हुआ है। नगर क्षेत्र के कई सौ मरीज होम आइसोलेट है। प्रभावित इलाकों में लगातार सीलबंदी की कार्रवाई हो रही है लेकिन कोरोना केस कम नहीं हो रहे है। कोरोना की चेन तोडऩे के प्रयास में जुटे प्रशासन ने बृहस्पतिवार को भी वेद विहार व शिक्षक नगर समेत कई इलाकों में कई नाकों को बल्लियां आदि लगाकर सील किया। एसडीएम राकेश कुमार ने संक्रमण की चेन तोडऩे में शासन प्रशासन की मदद करने और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने की अपील की है।